Arun Sathi : मार्मिक पल... जब वरिष्ठ पत्रकार शोक सभा में रो पड़े..... बरबीघा के श्री नवजीवन अशोक पुस्तकालय में यूपी में आईबीएन7 पत्रकार राजेश वर्मा की हत्या पर शोक सभा का आयोजन किया गया था। इसमें सभी पत्रकार जुटे और अपनी अपनी वेदना रखी। इस इस शोक सभा में बोलते बोलते वरिष्ठ पत्रकार डा. दामोदर वर्मा रो पड़े।
उनके आंसू तब छलक पड़े जब उन्होंने अपने जैसे ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा और अपनी आर्थिक तंगी के बीच समाचार भेजने के संघर्ष का जिक्र किया। डा. वर्मा दैनिक हिन्दुस्तान में पिछले 35 साल से रिपोर्टर हैं। वे अपने अध्यक्षीय संबोधन में बीच में ही रोते हुए बैठ गए। उन्होंने कहा कि कैसे 10 रुपये प्रति न्यूज पर काम करते हुए पत्रकारिता के लिए संघर्ष किया जा रहा है और फिर किसी प्रकार का दुखद पल आने पर मीडिया घराना उनकी सुध तक नहीं लेता। और तो और, जिस समाज के लिए एक पत्रकार सर्वस्व न्योछावर कर देता है वहीं समाज जरूरत पड़ने पर उनके लिए कुछ नहीं करता....
अरुण के फेसबुक वॉल से
Sabhar- Bhadas4media.com
उनके आंसू तब छलक पड़े जब उन्होंने अपने जैसे ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा और अपनी आर्थिक तंगी के बीच समाचार भेजने के संघर्ष का जिक्र किया। डा. वर्मा दैनिक हिन्दुस्तान में पिछले 35 साल से रिपोर्टर हैं। वे अपने अध्यक्षीय संबोधन में बीच में ही रोते हुए बैठ गए। उन्होंने कहा कि कैसे 10 रुपये प्रति न्यूज पर काम करते हुए पत्रकारिता के लिए संघर्ष किया जा रहा है और फिर किसी प्रकार का दुखद पल आने पर मीडिया घराना उनकी सुध तक नहीं लेता। और तो और, जिस समाज के लिए एक पत्रकार सर्वस्व न्योछावर कर देता है वहीं समाज जरूरत पड़ने पर उनके लिए कुछ नहीं करता....
अरुण के फेसबुक वॉल से
Sabhar- Bhadas4media.com