Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अनंत शृंखलाओं का इतिहास



दुनिया का इतिहास सरकारी प्रपंच, जन दमन और प्रतिरोध की अनंत शृंखलाओं का इतिहास है. रसियन फिल्मकार Boris Khlebnikov की फिल्म A Long and Happy Life एक रूसी गांव के संघर्ष की कहानी है. सरकार इस गांव की जमीन पर अपने औद्योगिक सपने का विस्तार करना चाहती है और गांव के ही युवा किसान साशा को मोहरा बनाती है. साशा भी एक खुशहाल जिंदगी का भविष्य सरकार के इस षड्यंत्रकारी सपने में देखता है. लेकिन गांववाले जमीन देने से इनकार कर देते हैं. वे साशा को संघर्ष के लिए प्रेरित करते हैं और लड़ने के लिए राजी कर लेते हैं. पूरी फिल्म एक खूबसूरत गांव के खुद को बचाने की कहानी है.

अगर आपको मटरू की बिजली का मंडोला की याद है, तो उस फिल्म की नाटकीयता हटा दें - आपको इस फिल्म की कथा के सूत्र समझ में आ जाएंगे. डिजिटल तकनीकों के इस उन्नत दौर में सादेपन के साथ कही गयी जरूरी संघर्ष की ऐसी कहानियां फिल्मकारों को कहते रहना चाहिए.
Avinash Das Facebook wall ..