देश मे एक शेयर बाजार है , शायद हीं मुल्क का कोई आदमी शेयर मे अपनी पूंजी न गवाया हो। शेअयर बाजार मे गुजरातियो का कब्जा है। दो नाम तो बहुत चर्चित रहे। केतन पारिख एवं हर्षद मेहता। ८० प्रतिशत गुजराती है। कालेधन का साठ प्रतिशत से ज्यादा गुजरातियो के हाथ मे है। बिहार-यूपी के लड्को को सुपरवाईजर स्तर की १० से २० हजार तक की नौकरी मिलती है, उन्हे नौकर चाहिये जो आठ घंटे की पगार ले १२-१४ घंटे काम करे। सामाजिक सुरक्षा की बात न करे वह सब बिहार -यूपी वालो मे हीं मिलेगा। बैंको मे देशभर के लोगो का जमा किये हुये पैसे का निवेश सबसे ज्यादा गुजरात-मुंबई मे होता है। पैसा हमसे ठगा , बैंको मेजमा हमारे रुअप्ये का निवेश किया, हमी को नौकर बनाया और कहते है विकास हुआ। गुजरात उदाहरण है। गुजरात का सच बहुत काला है। गुजरात के भ्रष्टो का पैसा जप्त कर लिया होता मोदी ने तो वे महान बन जाते । लेकिन सता से हटा भी दिये जाते। नासूर है भ्रष्ट गुजराती और उनका हीं प्रतिनिधत्व करते है नरे्न्द्र मोदी। कोई राजनीतिक दल इसकी चर्चा नही करेगा , वोट खो जाने का डर है। देश की सता का नियंत्रण आज भी गुजरातियो के हाथ मे है। आश्चर्य जो मेहनत नही करता , हमारा पैसा ठग कर पूंजी बनाता है वही हमे सिद्धांत और तरक्की सिखाता है। मोदी सता मे नही आ रहे है लेकिन अगर आते तो शायद इस देश मे देशी इस्ट इंडिया कंपनी का राज हो जाता। बaाकीअमित शाह बतायेंगे सच । सिर्फ़ थाने मे उल्टा लटकाकर हवालदार से रातभर पिटाई करा दें।
Sabhar- Madan tiwari facebook wall se ..