बहुत ही कम वक्त रह गया है जब अचानक से आम आदमी पार्टी की तरफ से ये घोषणा कर दी जाएगी कि जनता का फैसला यह है कि आम आदमी पार्टी को सरकार बना देनी चाहिए.. अब अरविंद केजरीवाल इस माध्यम से यह कह पाएंगे कि वो सत्ता के लोभी नहीं है. वो तो सरकार बनाना ही नहीं चाहते थे.. न ही मुख्यमंत्री बनने का शौक है... बस ये तो जनता है जो कह रही है कि हम सरकार बना लें...
कुछ लोगों को लगता है कि राजनीति का खेल और उसका तौर-तरीका बदल रहा है.. उन्हें उनके भ्रम मुबारक .. मुझे तो लगता है खेल नहीं बदला है बल्कि खिलाड़ी बदल रहे हैं. अब पहले ज्यादा शातिर, पहले से ज्यादा खतरनाक और पहले से ज्यादा चालाकी से जनता को धोखा देने वाले दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होने वाले हैं..
कुछ लोगों को लगता है कि राजनीति का खेल और उसका तौर-तरीका बदल रहा है.. उन्हें उनके भ्रम मुबारक .. मुझे तो लगता है खेल नहीं बदला है बल्कि खिलाड़ी बदल रहे हैं. अब पहले ज्यादा शातिर, पहले से ज्यादा खतरनाक और पहले से ज्यादा चालाकी से जनता को धोखा देने वाले दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होने वाले हैं..