Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

महालंठ के सेट पर बिपिन सिंह और कुणाल आदित्य के बीच भिडंत


महालंठ के सेट पर बिपिन सिंह और कुणाल आदित्य के बीच भिडंत

भोजपुरी म्यूजिकल शो पूरब और छोटकी दुल्हिन फेम निर्देशक अभय आदित्य सिंह व आर्यन ब्रदर प्रस्तुत, इंदरवीर द्वारा निर्मित भोजपुरी फ़िल्म महालंठ के मढ आइसलैंड (मलाड वेस्ट मुम्बई) कल रात सेट पर चल रहे शूट के दौरान कल खलनायक बिपिन सिंह और हीरो कुणाल आदित्य के बीच तू तू-मै मै हो गया. बिपिन सिंह के लगातार न्यूज़ पेपर और वेबसाइट पर अपने आप को महालंठ लिख कर छपवाना कुणाल को नगवार गुजरी. ऐसी बात पर बवाल हुआ. यह देख कर फ़िल्म के निर्देशक अभय आदित्य सिंह,निर्माता इंदरवीर और यूनिट के लोगों को बीच मे आकर बीच-बचाव करना पढ़ा,तब जाकर मामला शांत हुआ.