एक ख़ुशनुमा शायराना शाम-
*************************
मशहूर शायर पद्मश्री गुलजार देहलवी के आशियाने पर कल की शाम चुनावी सरगर्मियों से दूर रुनझुन करती ग़ज़लों और गुनगुन करते गीतों से चहचहाती रही। पंडित सुरेश नीरव,अरुण सागर,आदिल रशीद,शिवकुमार बिलग्रामी,लल्लन व्यास और जनाब गुलजार देहलवी साहब सहित सभी सिद्धहस्त फ़नकारों ने अपनी शाइरी से इस शाम को पूरी शिद्दत से नवाजा। इस मौके पर पंडित सुरेश नीरव ने सभी कवियों को अपनी दो काव्यकृतियां भी भेंट की। गोष्ठी का दिलकश संचालन डॉक्टर अशोक मधुप ने किया। प्रस्तुतिःसाहित्य-ऋचा— with Arun Sagar.