Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

कांग्रेस पार्टी की समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया.


कांग्रेस पार्टी की समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया. अब अरविंद केजरीवाल अगले छह महीने तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.. इस बात के लिए बधाई.. लेकिन

बड़ी चालाकी से अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में उठे किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया. ये सवाल आंतकवादियों से सांठगांठ, बाटला हाउस, कश्मीर के मुद्दे से लेकर दिल्ली में गरीबों को पानी. अवैध कालोनियों से जुड़ा था... एक और बात जिसे कांग्रेस के नेता लवली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन 5 साल तक चलेगी .. इस पर तो विधानसभा में जरूर बोलना था क्योंकि अरविंद अब तक यही कहते आए थे कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है.. दूसरी बात जिस पर अरविंद ने चुप्पी साध ली कि कामनवेल्थ गेम्स के घोटाले के बारे में क्या होगा... क्या शीला दीक्षित और राजकुमार चौहान के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं.. अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इसका मतलब साफ है कि सरकार बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को तलांजलि दे दी.

लेकिन विधानसभा से बाहर आने के बाद फिर से अऱविंद ने टोपी पहनी और जनता को यह कहकर टोपी पहनायी की अब उनकी प्रार्थमिकता जनलोकपाल बिल लेकर आएंगे.. जबकि दो दिन पहले ही उसने कहा था कि केंद्र का कोई कानून है जिसके तहत हम जनलोकपाल बिल नहीं ला सकते... धन्य है