विनीत कुमार
लिहाजा दिबांग ने कहा 10 में से 11 और इतना कहने के साथ ही स्क्रीन पर फ़्लैश होने लग गया- दिबांग 10 में से 10..अभिसार ने भी उसे दुहराना शुरू कर दिया.
आँख के सामने चैनल ने ये फर्जीगिरी की और वो भी दिबांग जैसे ऐसे पैनेलिस्ट की बात को लेकर जो खुद भी एक ज़माने में स्टार एंकर रहा है..आप सोचिये कि पीठ पीछे किसी बात को चैनल कैसे तोड़-मरोड़कर पेश करते होंगें.
(स्रोत-एफबी)