Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

चार साहिबज़ादे’ के ट्रेलर लॉंच पर आई बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां



पिछले दिनों मौका था हैरी बावेजा निर्देशित 3डी एनिमेशन फिल्म ‘चार साहिबज़ादे’ के ट्रेलर लॉन्च का जिसमें शिरकत की थी बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने. विशेष रूप से निर्देशक हैरी बावेजा, निर्मात्री पम्मी बावेजा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर तथा बेटे हरमन बावेजा के साथ फिल्म को अपना सहयोग देने आये थे गुड फ्रेंड शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, बिपाशा बासु, तब्बू और आर माधवन. इस मौके पर ना सिर्फ सबनें तालियों से निर्देशक हैरी बावेजा की 3डी एनिमेशन फिल्म के ट्रेलर को सराहा बल्कि इसकी हौंसला अफ्ज़ाई भी की. इसके अलावा जहां सभी ने फिल्म से जुडे अपने जज़्बात बयां किये वहीं निर्देशक हैरी बावेजा ने अपनी पहली 3डी एनिमेशन फिल्म से जुडी अपनी चुनौतियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘’’‘चार साहिबज़ादे’ बनाते वक़्त सबसे बडी चुनौती यही थी कि हम इतिहास को बरकरार रखते हुए ऐसी फिल्म बनायें जिससे किसी की भावनाएं आहत ना हों. हम चाहते थे हम एक ऐसी फिल्म बनाये जो उतनी ही सही हो जितना कि हमारा इतिहास सही है. इसके लिए हमने काफी मेहनत की. फिलहाल फिल्म बनकर तौयार है और हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह सिखों के गवर्निंग बॉडी की उम्मीदों पर हम खरे उतरे हैं उसी तरह प्रत्येक सिखों की अपेक्षाओं पर यह फिल्म खरी उतरे.’ ‘चार साहिबज़ादे’ कहानी है, सिखों के अंतिम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों अजित सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह तथा फतेह सिंह के बलिदान की, जो उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए किये. रोवेना गिरनीत बावेजा निर्मित फिल्म ‘चार साहिबज़ादे’ का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया है. पंजाबी, हिंदी तथा अंग्रेज़ी इन तीन भाषाओं सहित 2डी तथा 3डी में बनीं यह फिल्म, गुरु नानक जयंति के अवसर पर भारत सहित पूरे विश्व में प्रदर्शित की जाएगी जहां जहां सिख समुदाय बसा है