Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

वह वक़्त दूर नहीं जब बॉलीवुड में भी एनिमेशन फिल्मों की लाइन लग जाएगी – हरमन बावेजा


सौंदर्या रजनीकांत निर्देशित ‘कोचडैयान’ के बाद बॉलीवुड में पहली बार फिल्मकार हैरी बावेजा परफॉर्मंस कैप्चर फोटो रिएलिस्टिक फिल्म ‘चार साहिबज़ादे’ के साथ आ रहे हैं. हॉलीवुड में जहां इन फिल्मों का बाज़ार सज चुका है, वहीं बॉलीवुड में इन्हें आज भी कार्टून फिल्में ही मानी जाती हैं. लेकिन पिता हैरी बावेजा निर्देशित 3डी एनिमेशन फिल्म ‘चार साहिबज़ादे’ में क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहें हरमन बावेजाइस बात से कतई आतंकित नहीं है. बॉलीवुड में एनिमेशन फिल्मों के भविष्य के मद्देनज़र हरमन का कहना है, ‘’देखिए पूरे विश्व में इसका मार्केट बहुत बडा है. भारत में अभी इसे स्थापित होने में काफी वक़्त लगेगा, लेकिन होगा. अभी इसमें इसलिए वक़्त लग रहा है क्योंकि यहां हमारे पास बडे प्रोड्यूसर्स नहीं है जो इस तरह की फिल्मों पर खर्च करें. आप हॉलीवुड में देखिए. वहां इन फिल्मों के लिए ना सिर्फ बडे प्रोड्यूसर हैं बल्कि बडे बैनर और बडे निर्देशक भी. कई ऐसे स्टुडियो हैं जो इस इंतज़ार में रहते हैं कि वह एनिमेशन फिल्में बनायें. वहां पहली एनिमेशन फिल्म ‘लायन किंग’ ने ज़बर्दस्त बिज़नेस किया था. वह फिल्म सुपरहिट हुई थी, जिससे और लोग भी इस तरफ अग्रसर हुए. हमारे यहां भी ऐसा ही होगा. कोई एक फिल्म आएगी और वह इतनी सुपरहिट होगी कि सभी एनिमेशन स्टुडिओ खोलकर उसी तरह कीफिल्में बनाने लगेंगे. तब आप देखिएगा ऐसी फिल्मों की लाइन लग जाएगी.’’