अरनब गोस्वामी नया न्यूज चैनल रिपब्लिक नाम से ला रहे हैं. वे चैनल के लिए भर्ती जोर शोर से करने में जुटे हैं. इस बाबत दिल्ली समेत मुंबई, बेंगलुरु, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद व कोलकाता के लिए पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं. चैनल को ग्राफिक डिजाइनरों की भी तलाश है.
अरनब का कहना है कि उन्हें पत्रकार के रूप में किसी प्रवक्ता या पीआर एजेंट नहीं चाहिए. हमें निर्भीक, जुझारू और न्यूज ब्रेक करने वाला पत्रकार चाहिए. जो लोग अरनब गोस्वामी के साथ काम करना चाहते हैं तो वो बायोडाटा careers@republicworld.com पर मेल करें. अरनब के चैनल रिपब्लिक की तरफ से जो कुछ ट्वीट किए गए हैं, वह इस प्रकार है-
@republic We are NOT looking for mouthpieces and PR agents. Republic Reporters will fearlessly find, chase, break and drive the news. We know you like these posters. If design is in you, come onboard. The nerve center of the newsroom is the news desk. On the lookout for the brightest, most dynamic editorial minds.
Sabhar- Bhadas4media.com