कानाफूसी इन मीडिया वर्ल्ड :
हिन्दुस्तान टाइम्स, मिंट, शोभना भरतिया और रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी के बीच कुछ तो पक रहा है। भारत के सबसे बड़े टेलीविजन समूह को हथियाने के बाद प्रिंट को हथियाने की बड़ी कोशिश में लगे हैं मुकेश अंबानी और उनका ग्रुप रिलायंस। कभी उनके पिता स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी भी इस तरह के असफल प्रयास कर चुके हैं। आगे राम जाने।
कुछ को तो अभी से डर सताने लगा है कि जियो की तरह कल को कहीं रिलायंस ग्रुप मुफ्त में समाचारपत्र न बांटने लगे। फिर उनका क्या होगा?
(वरिष्ठ पत्रकार हरेश कुमार के वॉल से साभार
मीडियाखबर.कॉम