टीवी पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा वक्त तक काम कर चुके पवन कुमार हिंदी फीचर फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं। फिल्म की पठकथा भी पवन कुमार ने खुद लिखी है। फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने में मथुरा में होगी। जिसमें संजय मिश्रा, ब्रजेंद्र काला, अनिल कुमार रस्तोगी, कमोलिका बेनर्जी के अलावा महेश शर्मा, प्रियंका पांचाल और चंद्रचूड राय मुख्य भूमिका में का नज़र आयेंंगे।
फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम नोयडा ऑफिस में तेजी से चल रहा है। कास्टिंग करीब करीब पूरी हो चुकी है। बीएजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवन कुमार ने चार साल पहले ज़ी न्यूज़ छोड़ फिल्म लिखना शुरु किया। जो बहुत जल्द सिनेमाघर में नज़र आयेगी
साभार - मीडियाखबर.कॉम