५ मार्च २०१७: बॉलीवुड इंडस्ट् री के बहुपरिचित और सफल प्रोड् यूसर माणिक सोनी, ईशान दत्ता, सं जय मखीजा और संदीप जैन ने नये प्रोडक्शन हाउस "हैण्ड मेड मोशन पि क्चर" का शानदार लांच किया, साथ ही माणिक सोनी के जन्म दिन का जश्न मनाया गया । इससे अलावा एक और प्रोडक्शन हाउस "एसैप मोशन पिक्चर" जो की बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है , जि सके डायरेक्टर संगीता मखीजा, रि शांक तिवारी, एवं माणिक सोनी है ।
"हैण्ड मेड मोशन पिक्चर" से जल् दी एक पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस की जायगी साथ ही होनहार एक्टर सि द्धार्थ शर्मा को भी इसी प्रो डक्शन हाउस से लांच किया जाना है ।
माणिक सोनी के बर्थडे सेलिब्रेश न के साथ "हैण्ड मेड मोशन पिक् चर" के लांच में कई बॉलीवुड सि तारे जैसे मनीष पॉल ,शकील सैफी, पंकज सोनी, गौतम शर्मा, अनिरु द्ध दवे, अजय चौधरी, ओलंपिक स् वर्ण पदक विजेता पशुपालन, डेयरी विकास के लिए राज कुमार तिवारी , सिमरन कौर, कंगना शर्मा,किरण झंजानी,मिंक बरार, निर्माता कु मार मंगत और आनंद राय, दक्षिण अ भिनेत्री इति आचार्य, दक्षिण नि र्माता योगेश, दर्शन रावल, सचिन गुप्ता, मधु चोपड़ा, आमिर अली, विंदू दारा सिंह, राखी सावंत, संभावना सेठ, अनिरुद्ध दवे, अं जलि पांडे,स्मिता गोंडकर,नेहा द् विवेदी, हरप्रीत कौर सचदेवा, अनु पमा अग्निहोत्री, खुशबू शेख,अर् शी खान, उदय दहिया, अमन वर्मा, गुरप्रीत कौर चड्ढा, बसंत आर रसि वासिया , सुरेंद्र पाल, मिस्टी मुखर्जी, विशाल तिवारी, संगीता मांजरेकर, तनीषा सिंह, मानसी प् रीतम, पूर्णिमा बहल, नासिर खान, श्रुति तुली, शाद,
करण व रितु झंजानी, सेजल मंडावि या, एवं मंत्रियों ने अपनी उपस् तिथि दर्ज कराई ।