Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मनोज सिंह बघेल बने 'स्वराज एक्सप्रेस' के छत्तीसगढ़ के एडिटर

ईटीवी में लंबी पारी खेलकर पायोनियर के साथ प्रिंट मीडिया में हाथ आज़माने वाले मनोज सिंह बघेल फिर से टीवी मीडियम में आ गए हैं. मनोज सिंह का जाना पायोनियर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मनोज सिंह बघेल को प्रिंट मीडिया रास नहीं आया. उन्होंने करीब साल भर पयोनियर में काम किया.
मनोज सिंह बघेल के पास छत्तीसगढ़ में चैनल को चमकाने की ज़िम्मेदारी होगी. मनोज सिंह बघेल को शैलेष पांडेय के ब्यूरो चीफ पद से इस्तीफा देने के बाद लाया गया है. मनोज सिंह बघेल के पास करीब 10 साल तक ईटीवी में अलग-अलग ब्यूरो को हेड करने का तजुर्बा है
Sabhar- Bhadas4media.com