Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अखिलेश यादव को मेरी आह लग गई : नूतन ठाकुर

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता में होने के नाते अभी अपनी जितनी भी तारीफ कर लें, पर उन्हें मेरी आह जरूर लगेगी. उन्होंने मेरे पति के खिलाफ लगातार फर्जी आधार पर कार्रवाई की. ईश्वर उन्हें इस बात का दंड अवश्य देगा.” मैंने कहा था-“अखिलेश के आगे पीछे घूम रहे जो अफसर मेरे पति को प्रताड़ित कर रहे हैं, कल सत्ता जाने के बाद वे कहीं नजर नहीं आएंगे. तब अखिलेश को अपने किये पर पछतावा होगा."
आज मुझे अपनी कही हुई बात फिर याद आ गयी. अब सामने आयेंगे अखिलेश के भ्रष्टाचार के एक एक कारनामे...
यूपी के चर्चित आईजी अमिताभ ठाकुर की पत्नी और एडवोकेट नूतन ठाकुर की एफबी वॉल से
Sabhar- Bhadas4media.com