गाजीपुर : देवल मार्ग पर अमौरा गांव के पास कार हादसे में वकील सुधीर सिंह (50) की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। उनमें शिक्षक प्रवीण राय प्यारे (45), मेडिकल उपकरणों के सप्लायर सुशील राय (44) तथा पत्रकार अभिषेक राय बबुआ (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी है। पत्रकार अभिषेक राय बबुआ की हालत नाजुक बताते हुए बनारस दिल्ली भेज दिया गया है। हादसा रविवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
कार सवार गाजीपुर महुआबाग के प्रमुख मिठाई व्यवसायी लालमोहन राय (गोकुल स्वीट्स) की बेटी का कैमूर (बिहार) के नुआंव थानांतर्गत बढ़ुपर गांव में तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। कार में घायलों समेत खुद लालमोहन राय के अलावा सुधीर पांडेय गुड्डू, जिला पंचायत कर्मी कुंज बिहारी राय भी सवार थे लेकिन कुंज बिहारी को मामूली चोटें आईं जबकि चालक गुड्डू समेत सभी बाल-बाल बच गए।
कार सवारों के मुताबिक अचानक धूल के साथ आई आंधी में कार के आगे धूल का गुब्बार छा गया। चालक नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मौके पर मृत वकील सुधीर सिंह मूलतः करंडा के रहने वाले थे और गाजीपुर शहर में सकलेनाबाद में उनका परिवार रहता है। उधर मिठाई व्यवसायी लालमोहन राय समेत घायल प्रवीण राय प्यारे, सुशील राय व कुंज बिहारी राय मूलतः सुहवल थाने के गरुआ-मकसूदपुर के रहने वाले हैं। तीसरा घायल पत्रकार अभिषेक राय बबुआ हैं जो ददरीघाट में रहते हैं।
Sabhar- Bhadas4media.com