इससे पहले भी ‘दबंग’, ‘जय हो’ और ’प्रेम रतन धन पायो’ में उन्होंने सलमान को कोरियोग्राफ किया है। सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के गाने रिलीज कर दिए गए है. इन गानों को दर्शकों से अच्छा रेस्पोंस भी मिला है. ‘नाच मेरी जान’ को शबीना खान और शर्जिल खान ने कोरियोग्राफ किया है. शबीना, सलमान की फिल्म ‘खामोशी ’में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर चुकी है.उन्होंने ट्यूबलाइट के पहले सलमान की फिल्म्स ‘दबंग’, ‘जय हो’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के गाने भी कोरियोग्राफ किए है. शबीना के आर्टिस्टिक स्किल्स के कारण सलमान उन्हें अपने फिल्म के गाने कोरियोग्राफ करने के लिए प्रिफर करते आये हैं. ‘नाच मेरी जान’ इस गाने पर बात करते हुए शबीना ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है. यह गाना भाइयो के रिश्तों को स्क्रीन पर सुंदर ढंग से पेश करता है.उनके भाई शर्जिल ने भी फिल्म के सेट पर उन्हें इस गाने के कोरियोग्राफी में असिस्ट किया है.‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान और चाइनीस एक्ट्रेस जूजू भी नजर आएंगी. यह फिल्म भारत और चीन के बीच हुए सीनों-इंडियन वॉर पर के बैकड्रॉप पर सेट की गई है. ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
इससे पहले भी ‘दबंग’, ‘जय हो’ और ’प्रेम रतन धन पायो’ में उन्होंने सलमान को कोरियोग्राफ किया है। सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के गाने रिलीज कर दिए गए है. इन गानों को दर्शकों से अच्छा रेस्पोंस भी मिला है. ‘नाच मेरी जान’ को शबीना खान और शर्जिल खान ने कोरियोग्राफ किया है. शबीना, सलमान की फिल्म ‘खामोशी ’में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर चुकी है.उन्होंने ट्यूबलाइट के पहले सलमान की फिल्म्स ‘दबंग’, ‘जय हो’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के गाने भी कोरियोग्राफ किए है. शबीना के आर्टिस्टिक स्किल्स के कारण सलमान उन्हें अपने फिल्म के गाने कोरियोग्राफ करने के लिए प्रिफर करते आये हैं. ‘नाच मेरी जान’ इस गाने पर बात करते हुए शबीना ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है. यह गाना भाइयो के रिश्तों को स्क्रीन पर सुंदर ढंग से पेश करता है.उनके भाई शर्जिल ने भी फिल्म के सेट पर उन्हें इस गाने के कोरियोग्राफी में असिस्ट किया है.‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान और चाइनीस एक्ट्रेस जूजू भी नजर आएंगी. यह फिल्म भारत और चीन के बीच हुए सीनों-इंडियन वॉर पर के बैकड्रॉप पर सेट की गई है. ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.