Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

युवराज सिंह ने किया क्रिकेट लीग बॉक्स का लॉन्च - बॉल आउट सीरीज







ट्रॉफी का अनावरण गायक शान ,बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी, श्री रिची सिंह एवं श्री रोनक दफ्तरी ने किया। शान ने महान अभिनेत्री श्रीदेवी के लिए एक मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रीय गान और श्रद्धांजलि गा कर खेल का आगाज़ किया। 

जीशान ने कहा, "क्रिकेट हमारे देश में एक धर्म की तरह है, यह सभी गलियों, मैदान, गली आदि में खेला जाता है। बांद्रा के लिए यह क्रिकेट लीग भावना और एक तनाव बस्टर के तौर पर खेलना है जो लोग बहुत व्यस्त हैं और अपने काम से थोड़ा समय निकल कर इसे देखेंगे तो उन्हें अच्छा खासा मनोरंजन होगा। "

बॉम्बे कॉफ़ी हाउस द्वारा संचालित, साहिब रियल्टी द्वारा सह-प्रायोजित, यह मुंबई का सबसे नया और एक क्रिकेट लीग है। बाउल आउट सीरीज सीजन १ श्री रिची सिंह और श्री रोनाक दफ्तरी द्वारा सह-स्थापित श्री जीशान सिद्दीकी द्वारा स्थापित है।
जिसके अंतर्गत २० टीमें खेलेंगी और उन्ही के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।