समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक भास्कर ग्रुप से की डिजिटल विंग में कार्यरत पत्रकार रीतिका सिंह ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक, रीतिका ने इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के फाइनेंशियल एक्सप्रेस को जॉइन किया है। यहां उन्होंने बतौर सीनियर सब एडिटर जॉइन किया है।
बिजनेस की समझ रखने वाली चंद महिला पत्रकारों में रीतिका का नाम भी शामिल है। वह दैनिक भास्कर ग्रुप के बिजनेस सेक्शन मनी भास्कर में करीब 1 साल तक बतौर सब एडिटर कार्यरत रहीं। यहां रीतिका ने देश के अलग—अलग हिस्सों में स्थापित फेमस बिजनेसेज जैसे— चंदेरी साड़ी, पाटन पटोला आर्ट, जयपुरी रजाई, कोटा साड़ी, पश्मीना शॉल, दार्जिलिंग टी, पर्ल प्रोसेसिंग बिजनेस, गुजराती चनिया चोली आदि पर स्पेशल स्टोरी कीं, जिन्हें काफी सराहा गया।
रीतिका ने इससे पहले अमर उजाला समाचार पत्र में बतौर ट्रेनी काम किया। अमर उजाला में भी रीतिका बिजनेस पेज पर थीं। यह उनकी पहली नौकरी थी। अमर उजाला में उन्होंने करीब डेढ़ साल तक काम किया। बता दें कि रीतिका उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है।
Sabhar- Samachar4media.com