Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अदनान ख़ान और ईशा सिंह ने सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया।







अदनान ख़ान और ईशा सिंह जो सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह के लीड कलाकार हैं ,इन्होने अपना जन्मदिन सेट पर केक काटकर सीरियल की यूनिट के साथ मनाया। कमाल की बात ये है की दोनों कलाकार का जन्मदिन २४ दिसंबर को आता है। सीरियल की पूरी कास्ट और क्रू ने दोनों को ढेर सारी बधाई दी। हाल ही में सीरियल ने २०० एपिसोड भी पुरे किये हैं। उसके लिए सबने साथ में केक काटा। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।