Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

*गुर्जर समाज पर "रिस्कनामा" रिलीज़*









फिल्मकार व डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की गुर्जर आन्दोलन पर बनी फिल्म 'गुर्जर आंदोलन' 2014 मे बैन कर दी गई थी. गुर्जर अरुण नागर की नेक्स्ट फिल्म 'रिस्कनामा'  15 मार्च 2019 को रिलीज़ है, फिल्म के रिलीजिंग पार्टनर 'पीवीआर वकाओ' हैं.
फिल्म का सब्जेक्ट और कंटेंट ऐसा है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है. फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके मे प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी. और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है. वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है. 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है.
आपको बता दें कि फिल्मकार व डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर ने इससे पहले भी एक फिल्म 'गुर्जर आंदोलन' बनायी थी, जो राजस्थान में बैन कर दी गई थी. अब उनकी यह दूसरी फिल्म है.
रिस्कनामा मे अभिनेता सचिन गुर्जर डबल रोल निभा रहे हैं. इनके साथ साथ ही अहम भूमिका में अभिनेता प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर नजर आएंगे.
फिल्म के को प्रोड्यूसर प्रियंका गुर्जर, कीर्ति गुर्जर, महावीर फौजी, रवि शर्मा हैं जबकि इसके असोसिएट निर्माता हैं संदीप खरी, शिवांग खरी, इन्द्राणी त्यागी, सुशिल त्यागी, प्रवीण नागर, प्रवीण बंसाला, धीरज कुमार.
फिल्म का भव्य प्रदर्शन आज से शुरू हो रहा है. गुर्जर समाज की वेश-भूषा, रहन-सहन सोच-विचार और बहुत सी बातों को जानने के लिए फिल्म देखी जा सकती है. वयस्कों के लिए फिल्म है, मनोरंजन भी करती है. और अंत में समाज को नसीहत भी देती है.

फिल्म का प्रीव्यू मुंबई अँधेरी मे हुआ, इस अवसर पर फिल्म के कलाकार  सचिन गुर्जर, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, जावेद हैदर, संगीतकार दुष्यंत और डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर उपस्थित थे.