निर्माता कमल किशोर मिश्रा और लेखक निर्देशक मनोज शर्मा ने एक साथ एक नहीं बल्कि तीन कॉमेडी हिंदी शुरू की जिसमे दो फ़िल्म हॉरर कॉमेडी है। वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले ये फ़िल्म बन रही है। मधु ,रजनीश दुग्गल ,रोहन मेहरा ,कायनात अरोरा ,गोपी भल्ला ,एकता जैन और असरानी फ़िल्म खल्ली बल्ली के कलाकार महूरत पर आये थे। फ़िल्म भूतियापा के कलाकार कृष्णा अभिषेक ,सुगंधा मिश्रा , राजीव ठाकुर ,राज ज़ुत्शी ,राकेश श्रीवास्तव भी महूरत पे आये और तीसरी फिल्म फ्लैट नंबर ४२० के कलाकार मनोज पाहवा और बृजेन्द्र काला आये थे। सारे कलाकार ने मीडिया से बातचीत की और अपने निर्देशक मनोज शर्मा की ख़ूब तारीफ़ की। खली बली की शूटिंग सतरह मे से शुरू होगी मुंबई और लखनऊ में।एक के बाद एक फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी। मधु ने मीडिया को बताया की वो कहानी सुनते ही मैंने फ़िल्म के लिए हां कर दिया था। मधु ने हस्ते हुए ये भी बताया की -मुझे ये पता भी नहीं चला मैंने आठ साल से हिंदी फ़िल्म में काम नहीं किया है