Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

ब्लैकमेलिंग और धमकी के आरोपों में अमर उजाला का पत्रकार हिरासत में

ऋषिकेश से खबर है कि ठेकेदार को ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ऋषिकेश कोतवाली में अमर उजाला के पत्रकार के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
अमर उजाला के पत्रकार महेंद्र सिंह को बहादराबाद से उसके एक साथी होटल मालिक के साथ ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है।


कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22 फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी ठेकेदार शम्भू पासवान के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ धमकी देकर रुपये मांगने व रुपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तबसे पुलिस की टीमें आरोपी पत्रकार को तलाश रहीं थीं।
Sabhar-- Bhadas4media.com