Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

यशवंत सिंह उर्फ़ भड़ास ४ मीडिया का नया चेहरा



अभी मैंने एक ब्लॉग  मीडिया दलाल डाट ब्लॉग स्पोट .कॉम   शुरू किया तो कमेन्ट बॉक्स में लोगो ने जमकर लिखा | मीडिया दलाल ब्लॉग साक्षात्कार डाट .कॉम का ही हिस्सा है |  मै दाद देता हु   डॉ.रूपेश श्रीवास्तव को जिसने  यशवंत सिंह उर्फ़ भड़ास ४ मीडिया को उजागर करने में रौशनी  डाली | कभी भड़ास का हिस्सा रहे डॉ. रुपेश जी आजकल नवी मुंबई में रहकर अपना ब्लॉग भड़ास .टी के  और अपने डॉक्टर पेशे को  चला रहे है | 


मीडिया दलाल ब्लॉग मीडिया के दलालों को देख कर बनाया गया है जो किसी न किसी तरीके से मीडिया में जुगत लगाकर माल बना रहे है इसमे मीडिया की खबरों को शामिल किया जा रहा है | मै डॉ.रूपेश श्रीवास्तव के कमेन्ट को मीडिया दलाल ब्लागस्पाट डाट काम से साभार लेकर लगा रहा हु आप भी पढ़े | और अपने कमेन्ट लिखे | 

17 December 2011 23:32
सुशील भाई, यशवंत सिंह के बारे में कुछ कहना उचित नहीं है क्योंकि निजी बातों को सार्वजनिक करने से कीचड़-कुश्ती दोबारा शुरू हो जाएगी। यदि आपकी याददाश्त में हो तो पता होगा कि भड़ास में मैं भी मॉडरेटर के तौर पर था लेकिन यशवंत ने तकनीकी झटका देकर मेरी पूरी टीम को ही निकाल दिया तो मैंने नये अवतार में भड़ास की आत्मा का पुनर्जन्म करा डाला और भड़ास-भड़ास चालू कर दिया जिससे तंग आकर यशवंत ने जी भर कर टोटके अपनाए कानूनी धमकी देना, गुंडो से फोन करवाना आदि लेकिन भड़ासियों पर ये सब कारगर नहीं है तो जाहिर है सब फ़ुस्स्स हो गया और यशवंत को भड़ास का नाम बदल कर भड़ास BLOG करना पड़ा । भड़ास की ऊर्जा को उन्होंने भड़ास4मीडिया में प्रयोग करके टके कराने चाहे लेकिन जब भड़ासी ही न रहे तो सिर्फ़ 4मीडिया बचा रह गया और जो वो कर सकते थे किया। उन्हें भी तो रोटी खानी है बच्चे पालने हैं वगैरह वगैरह.....।
मेरे एक पंजाबी दोस्त ने आपके ब्लॉग का url देख कर मुझसे कहा "पाऊ ! एक नया ब्लॉग बना है मीडिया दा लाल... शायद नए पत्रकारों के लिये होगी जो ट्रेनिंगें कर रहे हैं उनके हाथ साफ़ करने के लिये :)
लेकिन आपकी ब्लॉग तो कुछ अलग ही कर रहा है।
डॉ.रूपेश श्रीवास्तव
नवी मुंबई
संपर्क - 9224496555