Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

पंकज सहारा समय से कार्यमुक्‍त, दीप्ति की नई पारी


सहारा समय, फर्रुखाबाद से खबर है कि संवाददाता पंकज दीक्षित को प्रबंधन ने न्‍यूज भेजने और कवरेज करने से मना कर दिया है. प्रबंधन ने कुछ समय पहले ही जिला संवाददाता अजय अवस्‍थी के स्‍थान पर पंकज को नियुक्‍त किया था. पंकज पर कुछ आरोप लगे थे, जिसकी जांच के बाद उन्‍हें खबर भेजने से मना कर दिया गया है. खबर है कि उनके सहारा समय की आईडी भी वापस ले ली गई है. पंकज दीक्षित ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में ऐसी किसी बात से इनकार किया है.
जनसंदेश न्‍यूज से खबर है कि दीप्ति नेगी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर असिस्‍टेंट प्रोड्यूसर थीं. दीप्ति ने अपनी नई पारी शीघ्र लांच होने जा रहे न्‍यूज चैनल 4रीयल न्‍यूज के साथ की है. इन्‍हें यहां भी उसी पद पर लाया गया है
Sabhar:- Bhadas4media.com