बरेली - १५ सालो से मीडिया में अपना जीवन बिताने वाले जे पी गंगवार अपनी पोलटिकल पार्टी बनाने की सोच रहे है | मीडिया दलाल डाट .कॉम से बात करते हुए मिस्टर गंगवार ने कहा वह पिछले १५ सालो में अमर उजाला , सहारा , टेंडर वर्ल्ड में काम कर चुके है अब वह अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित करना चाहते है | इसके लिए खुद की पोलिटिकल पार्टी शुरू करने जा रहे है |