Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

. विकास मिश्र महुआ छोड़कर जाएंगे आजतक


 विकास मिश्र के बारे में चर्चा है  वे महुआ ग्रुप से जल्दी  विदाई   लेने वाले हैं. अनुमान है कि वे आजतक वापस लौट रहे हैं. विकास मिश्र आईआईएमसी के उसी बैच के छात्र रहे हैं जिस बैच के सुप्रिय प्रसाद हैं. सुप्रिय ने न्यूज24 से रिजाइन करने के कई महीनों बाद आजतक न्यूज चैनल ज्वाइन कर लिया .| .अमर उजाला और दैनिक जागरण के बाद वे आईबीएन7,  आजतक, न्यूज24 आदि में रहते हुए महुआ पहुंचे. फिर से आजतक जाने की चर्चा की पुष्टि विकास मिश्र के स्तर से नहीं हो पाई है. विकास मिश्र महुआ छोड़ रहे हैं या नहीं |