Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

आर सी शुक्ला बने महुआ के यूपी हेड






हाल में ही लॉच हुए महुआ न्यूज चैनल के इनपुट हेड आर सी शुक्ला को यूपी चैनल का चैनल हेड बनाया गया है। महुआ से जुड़ने से पहने आर सी  न्यूज24 में बतौर डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे।  आर सी शुक्ला ने बताया कि संस्थान की योजना सबसे अलग अपनी जगह बनाने के लिए औरों से तेज चलना है.
महुआ हमेशा से ही अपनी विश्वनीय खबरों के लिए जाना गया है उसी को हम उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर रहे हैं। महुआ उत्तर प्रदेश आम लोगो के बीच जा कर उनके मुद्दे उठायेगा। हमने महुआ मुहिम, हक की आवाज, ब्रेकिंग न्यूज सहित ऐसे कई कार्यक्रम शुरू किये है जिसमें हम आज लोगो की समस्याओं को सुनकर उन्हे न्याय दिलाने का काम करेगें। ब्रेकिंग न्यूज एक ऐसा शो होगा जिसमें दिन भर की बड़ी खबर जो वास्तव में ब्रेकिंग न्यूज होगी उसे दिखाया जायेगा इस कार्यक्रम को महुआ के संपादक यशवंत राणा एंकर कर रहे हैं।   
Sabhar-mediasarkar.com