Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

देखिए पांच सुपरस्टार्स को, लाख छुपाने पर भी जब हो गईं शर्मसार


Source - Bhaskar.com


आजकल स्टार्स और सेलिब्रिटीज के साथ वार्डरोब मॉलफंक्शन होना बहुत कॉमन हो चुका है। हालांकि अब यह बात लोग मानने लगे हैं कि खुद को लोगों के बीच पोपुलर बनाने के लिए जानबूझकर कुछ ऐसा किया जाता है जिससे जो नहीं दिखाना हो, वह दिख जाए।


वार्डरोब मॉलफंक्शन शब्द का आविष्कार 2004 में हुआ था। उसके बाद यह पी आर स्टंट के रूप में सेलेब्रिटीज में छा गया क्योंकि मॉलफंक्शन की खबर लोगों द्वारा बहुत पढ़ा और देखा-सुना जाता है। लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इसका इस्तेमाल बखूबी किया जा रहा है।


फिलहाल हॉलीवुड के पांच सुपरस्टार्स की तस्वीरें देखिए, जो अतीत में इस मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं-
 

कैथरीन हैजल
 

किम कार्दिशियन
 

हेडन पेनेटिएरे
 

लेडी गागा
 

सारा जेसिका पार्कर