Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

हिन्‍दी ब्‍लॉगर ब्रहमांड, फेसबुक महासागर और ट्विटर पर छाई रही मां की महिमा : किसने क्‍या क्‍या कहा


हिन्‍दी ब्‍लॉगर ब्रहमांड, फेसबुक महासागर और ट्विटर पर छाई रही मां की महिमा : किसने क्‍या क्‍या कहा ?







  • मैंने तो सिर्फ यही कहा
    और आपने ...
    यह तो आप ही बतलाएं
    टिप्‍पणियों में संजोए
    सबको बतलाएं
    सब तक अपनी बात
    इस नुक्‍कड़ से उस चौराहे तक
    एक मोहल्‍लालाइव से दूसरे कस्‍बे तक
    पत्रिकाओं के पन्‍नों से
    अखबारों की खबरों तक
    अवश्‍य पहुंचायें।

    अपनी अभिव्‍यक्ति को
    प्रत्‍येक नेक व्‍यक्ति तक पहुंचने दें
    इसमें बाधा न आए
    बाधा न बनें
    मां को प्रणाम करें
    करें चरण स्‍पर्श
    मानें मां की हर बात।
    Sabhar- Nukkadh.com