Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

सीएम हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह राणा का इस्‍तीफा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह राणा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सरकारी सिस्टम से खुद को आहत मानते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना त्याग पत्र भेजा। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि इससे पूर्व इस तरह की चर्चाएं भी थीं कि सुंदरपाल के साथ बातचीत चल रही है और उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही हैं। उनके इस्तीफे के बाद से ही सुंदरपाल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं से जोर पकड़ लिया है। वर्ष 2005 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ समय बाद सुंदरपाल सिंह को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया था। इसके बाद जब वर्ष 2009 में हुड्डा सरकार फिर से सत्ता में आई तो उन्हें फिर से यही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। सुंदरपाल की गिनती मुख्यमंत्री परिवार के नजदीकियों में होती थी और वे वर्ष 1997 से हुड्डा के साथ लगे हुए थे। हुड्डा के सांसद रहने के अलावा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर में सुंदरपाल उनके करीबी रहे। हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है ङ्क्षकतु कहते हैं कि सुंदरपाल पिछले कई दिनों से सरकारी सिस्टम से आहत थे। बकौल सिंह उन्हें मुख्यमंत्री या अन्य किसी से कोई नाराज़गी नहीं है, वे वर्तमान व्यवस्था से तंग आ चुके थे और इससे आहत होकर ही उन्होंने इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि वे व्यवस्था में बोझ बनकर नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद को सरकारी व्यवस्था से अलग कर लिया। सुंदरपाल के इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाओं से जन्म ले लिया है। जहां एक ओर उनके इस्तीफे को सरकार के लिए बड़ा धक्का बताया जा रहा है वहीं यह चर्चा भी है कि वे आने वाले दिनों में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बात को इससे भी बल मिलता है कि पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हरियाणा के तीन-चार कांग्रेसियों का सुंदरपाल के साथ अच्छा उठना-बैठना था। पिछले दिनों चंडीगढ़ में टीएमसी ने अपनी उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय का श्रीगणेश किया था। (दैनिक ट्रिब्‍यून)