Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

कैमरामैन को थप्‍पड़ मारने के मामले में आसाराम बापू के खिलाफ जांच के आदेश

नई दिल्ली। गाजियाबाद की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आसाराम बापू के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। आदेश एक न्‍यूज चैनल के कैमरामैन को थप्‍पड़ मारने के प्रकरण में दी गई है। आसाराम बापू पर आरोप है कि उन्‍होंने कवरेज के दौरान न्‍यूज चैनल के कैमरामैन को थप्‍पड़ मारा था। इस आदेश के बाद आसाराम मुश्किल में आ सकते हैं। कैमरामैन ने की याचिका पर अदालत ने मंगलवार को कविनगर थानाध्‍यक्ष को जांच का आदेश दिया है।
कैमरामैन सचिन कुमार के वकील अजयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में छह सितंबर को अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी। इस अर्जी में बताया गया था कि दो सितंबर को सचिन कविनगर रामलीला मैदान में संत आसाराम बापू के प्रवचन की कवरेज करने गए थे। आसाराम बापू की मीडिया प्रभारी नीलम उनका साक्षात्कार लेने की बात कर सचिन को मंच पर ले गर्इं थीं। एक सवाल पूछने पर बापू नाराज हो गए और उन्होंने सचिन को थप्पड़ जड़ दिया। इससे उसे आज भी सुनने में परेशानी हो रही है।
अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। पर जांच में लापरवाही बरती जा रही थी, अब अदालत ने कविनगर थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि यदि उक्त प्रकरण में विवेचना न की जा रही हो तो नियमानुसार विवेचना किया जाए। जिससे जल्‍द ही इस मामले में जांच पूरी होने की संभावना बलवती हो गई है। उल्‍लेखनीय है कि इसके पहले भी आसाराम बापू पत्रकारों पर हमला करते रहे हैं। पिछले दिनों भदोही में एक पत्रकार के साथ उनकी बदसलूकी चर्चा में रही थी।
sabhar- bhadas4media.com