बॉलीवुड के 'गॉड' अक्षय कुमार ने अपनी नन्ही सी बेटी का नाम तय कर लिया है. उन्होंने 25 सितम्बर 2012 को जन्मी अपनी बिटिया का नाम नितारा खन्ना रखा है.
खास बात ये है कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम में अपना नहीं बल्कि अपने ससुर और पत्नी ट्विंकल के पिता राजेश खन्ना का सरनेम जोड़ा है.
ये तो सभी को पता है कि अक्षय कुमार अपने ससुर यानी राजेश खन्ना के आखिरी दिन में किस तरह से उनके साथ थे। ऐसे में अक्की ने उन्हें काका का सरनेम देना ठीक समझा.
अक्षय ने साफ कर दिया कि नितारा अपना पूरा नाम नितारा खन्ना लिखेंगी। आपको बता दें कि इसी वर्ष जुलाई में राजेश खन्ना का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
Bhaksar.com