Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

नाराज होकर महुआ न्यूज का आफिस कब्जा लिया है



अभी घर लौटा हूं नोएडा फिल्म सिटी से. करीब सवा सौ मीडियाकर्मियों ने तीन महीने से सेलरी न मिलने से नाराज होकर महुआ न्यूज का आफिस कब्जा लिया है. कामकाज ठप है. न कोई घर जाएगा और न कोई काम करेगा. सबकी एक मांग है. तीन महीने का पुराना बकाया चुकता करो और दो महीने का एडवांस वेतन दो. इतना लेकर सब कर्मी घर चले जाएंगे, ये चैनल सदा के लिए छोड़कर. फिर महुआ का मालिक पीके तिवारी महुआ न्यूज को चलाए या बंद करे, उसकी बला से. ट्रेजडी ये दिखी कि महुआ के फिल्म सिटी स्थित आफिस के आधे हिस्से में महुआ एंटरटेनमेंट के सुर संग्राम की शूटिंग चल रही थी, जहां मालिनी अवस्थी, रवि किशन आदि बैठे कर लोगों के गाने सुनकर वाह वाह कर रहे थे और लंबी लंबी बातें फेंक रहे थे, वहीं महुआ के आफिस के बाकी आधे हिस्से में कर्मचारी सेलरी न मिलने से हड़ताल किए हुए बैठे थे, भूखे-प्यासे, ये ठानकर कि अब आरपार होगा.... सच कहते हैं, जो रियल्टी शो दिखते हैं, उनके पीछे की असलियत क्या होती है, ये कोई नहीं जान पाता... मालिनी के पति यूपी के बड़े आईएएस अफसर हैं. उनको चाहिए कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करतीं और महुआ न्यूज के कर्मियों को उनकी सेलरी दिलाने के लिए दबाव बनवातीं. पर इस सुविधाभोगी दौर में कौन किसी के संकट की परवाह करता है.. सब अपने अपने सुख देखते हैं और अपने अपने सुखों के लिए तमाम समझौते करते हुए विद्रूपों, उलटबांसियों, दुर्भाग्यों, दुखों पर चुप्पी साधे रहते हैं.... मैं महुआ न्यूज के आफिस के अंदर घुस गया, सिक्योरिटी गार्डों के मना करने और रोकने के बावजूद. रिसेप्शन के पास जाकर लोगों से मिला और बात किया. उन्हें अपना समर्थन दिया और फिर फिल्म सिटी के कई चैनलों के कर्मियों से मिलकर इस लड़ाई को गोलबंद होकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया ताकि कल कोई चैनल अपने इंप्लाइज की सेलरी रोकने की हिम्मत ना कर सके... अरे यार, जब सेलरी नहीं दे सकते तो डाक्टर ने कहा है कि चैनल चलाओ... बंद करो अपनी ठगी और गोरखधंधे की दुकान...
Yashwant Singh Facebook wall se sabhar lekar .