Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

गुड़गांव में जुटा बॉलीवुड, अवार्ड से नवाजी गई हस्तियां




गुडगांव। साइबर सिटी गुडगांव में बालीवुड, सिनेमा, फैशन, ग्लैमर संगीत जगत की नामी हस्तियों को सम्मानित किया गया। मौका था सैम टेलीफिल्मस कंपनी के लांच और आज की दिल्ली सोशल, फैशन, फिल्म व म्यूजिक अवार्ड्स का। जिन नामी हस्तियों को आज की दिल्ली अचीवर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया उनमें दिसंबर महीने में रिलीज हो रही फिल्म लकी कबूतर की अभिनेत्री श्रद्धा दास, फैशन डिजाइनर संजना जोन, पंजाबी पोप सिंगर शंकर साहनी व इन्दीप बक्शी, इमरान हाशमी के साथ आइना फिल्म में आ रहीं अभिनेत्री अलीशा खान, साउथ फिल्मों की अभिनेत्री तनीषा सिंह, बिगबोस 7 के प्रतियोगी रहे विवेक मिश्रा, बालीवुड अभिनेता राहुल प्रधान व शिवा कुमार, राहुल का स्वंयवर फेम निकुंज मलिक, गुडगांव की ही बालीवुड सिंगर सोनिया शर्मा, बालीवुड सिंगर अमन त्रिखा, पोप सिंगर कैली सिंह, बालाजी मूवीज के प्रोड्यूसर अनिल फरमाना, राजीव गांधी सदभावना पुरुस्कार विजेता वास्तु गुरु अलका शर्मा, पंजाबी सिंगर्स हरलीन कौर, गबरु इरानी, हरलीन सिंह, गिटारिस्ट विनय राठौर, हरियाणा न्यूज के सीईओ दीपक अरोडा, कमाज सेवी आनंद चौधरी, आकाश गोयल, सारंगी वादक कमाल साबरी, गोस्वामी फाउंडेशन की प्रतिमा गुप्ता आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा व सैम गोस्वामी ने बताया कि गुडगाव के ब्रिस्टल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में गीत संगीत की महफिल जमी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद विभिन्न क्षेत्रो में काम कर रहे प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करते हुए आभार जताना था।