समाचार4मीडिया ब्यूरो
2013 के 48वें हफ्ते (24नवंबर– 30नवंबर) के लिए टैम मीडिया के आंकड़ों के अनुसार जी टीवी को छोड़कर सभी मुख्य जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों ने दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज की है। बावजूद इसके स्टार प्लस, कलर्स, जी टीवी, लाइफ ओके और सब टीवी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर बने हुए हैं। जबकि सोनी टीवी अपने छठे पायदान पर स्थिर है।
‘स्टार प्लस’ अपने 47वें हफ्ते में 31 मिलियन की टीवीटी जुटाने में सफल रहा था। जबकि इस हफ्ते में चैनल ने दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की है जिससे चैनल की टीवीटी पिछले हफ्ते 560 मिलियन के मुकाबले इस हफ्ते 548 मिलियन ही रह गई है।
‘कलर्स’ ने भी इस हफ्ते दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज की है। 48वें हफ्ते में चैनल ने 479 मिलियन की टीवीटी दर्ज की है। जबकि पिछले हफ्ते चैनल ने 513 मिलियन की टीवीटी जुटाई थी।
जनरल एंटरटेमेंट चैनलों में सिर्फ ‘जी टीवी’ ही दर्शकों की संख्या जुटाने में कामयाब रहा है। अपने 48वें हफ्ते में चैनल ने 449 मिलियन की ही टीवीटी जुटाई है। जबकि पिछले हफ्ते में चैनल की टीवीटी 433 मिलियन की थी।
चौथे पायदान पर रहते हुए ‘लाइफ ओके’ ने भी दर्शकों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की है। 48वें हफ्ते में चैनल ने 334 मिलियन की ग्रॉस टीवीटी जुटाई है। जबकि 47वें हफ्ते में चैनल की टीवीटी 335 मिलियन की थी।
‘सब टीवी’ पिछले हफ्ते भी दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की थी। और एक बार फिर चैनल के दर्शक की खंख्या कम हुई है। चैनल ने 48वें हफ्ते में 269 मिलियन की टीवीटी दर्ज की है। जबकि 47वें हफ्ते में चैनल ने 308 मिलियन की टीवीटी दर्ज की थी।
‘सोनी टीवी’ देखने वाले दर्शकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। चैनल ने 48वें हफ्ते में 239 मिलियन की ग्रॉस टीवीटी दर्ज कराई है। जबकि पिछले हफ्ते चैनल ने 269 मिलियन की टीवीटी जुटाई थी।
2013 के 48वें हफ्ते (24नवंबर– 30नवंबर) के लिए टैम मीडिया के आंकड़ों के अनुसार जी टीवी को छोड़कर सभी मुख्य जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों ने दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज की है। बावजूद इसके स्टार प्लस, कलर्स, जी टीवी, लाइफ ओके और सब टीवी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर बने हुए हैं। जबकि सोनी टीवी अपने छठे पायदान पर स्थिर है।
‘स्टार प्लस’ अपने 47वें हफ्ते में 31 मिलियन की टीवीटी जुटाने में सफल रहा था। जबकि इस हफ्ते में चैनल ने दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की है जिससे चैनल की टीवीटी पिछले हफ्ते 560 मिलियन के मुकाबले इस हफ्ते 548 मिलियन ही रह गई है।
‘कलर्स’ ने भी इस हफ्ते दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज की है। 48वें हफ्ते में चैनल ने 479 मिलियन की टीवीटी दर्ज की है। जबकि पिछले हफ्ते चैनल ने 513 मिलियन की टीवीटी जुटाई थी।
जनरल एंटरटेमेंट चैनलों में सिर्फ ‘जी टीवी’ ही दर्शकों की संख्या जुटाने में कामयाब रहा है। अपने 48वें हफ्ते में चैनल ने 449 मिलियन की ही टीवीटी जुटाई है। जबकि पिछले हफ्ते में चैनल की टीवीटी 433 मिलियन की थी।
चौथे पायदान पर रहते हुए ‘लाइफ ओके’ ने भी दर्शकों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की है। 48वें हफ्ते में चैनल ने 334 मिलियन की ग्रॉस टीवीटी जुटाई है। जबकि 47वें हफ्ते में चैनल की टीवीटी 335 मिलियन की थी।
‘सब टीवी’ पिछले हफ्ते भी दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की थी। और एक बार फिर चैनल के दर्शक की खंख्या कम हुई है। चैनल ने 48वें हफ्ते में 269 मिलियन की टीवीटी दर्ज की है। जबकि 47वें हफ्ते में चैनल ने 308 मिलियन की टीवीटी दर्ज की थी।
‘सोनी टीवी’ देखने वाले दर्शकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। चैनल ने 48वें हफ्ते में 239 मिलियन की ग्रॉस टीवीटी दर्ज कराई है। जबकि पिछले हफ्ते चैनल ने 269 मिलियन की टीवीटी जुटाई थी।
Sabhar- samachar4media.com