Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अजय दीक्षित की फिल्म ''बेटवा बाहुबली 2 '' से खलबली मची भोजपुरी फिल्म जगत में !


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन बाहुबली अभिनेता अजय दीक्षित अभिनीत भोजपुरी की 'बेटवा बाहुबली 2' बिहार में 21 अप्रैल को प्रदर्शित होगी लेकिन मुम्बई में वह 28 अप्रैल को पर्दे पर नज़र आएगी। फिल्म ''बेटवा बाहुबली 2 '' से खलबली मची भोजपुरी फिल्म जगत में की इस तरह की अच्छी फिल्म प्रदर्शित हो रही है ! इस फिल्म का प्रमोशन बिहार -झारखण्ड में जोर- शोर से किया जा रहा है फिल्म के सभी टीम फिल्म को लेकर उत्साहित है और बिहार झारखण्ड के सभी गावो में जाकर अपने फिल्म का प्रमोशन करने में लगे है फिल्म के अभिनेता १८ अप्रैल  से पटना से फिल्म का प्रमोशन करने जा रहे है  ! फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जो सभी वर्ग के लोगो को पसंद आएगी ! मुम्बई के अधिकाँश सिंगल थियेटर में भोजपुरी फिल्मों का ही कब्जा रहता है इस लिए 28 अप्रैल को यह फिल्म मुंबई में रिलीज़ किया जा रहा है   फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएंगी। अजय दीक्षित को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। इसके निर्देशक हैं धीरज ठाकुर। फिल्म के अन्य कलाकारों में प्रमुख हैं, नीलू सिंह, जे.नीलम, आर.डी. शेख, उमेश सिंह, अभिषेक गिरी और गोपाल राय है । अजय दीक्षित और नवोदित अभिनेत्री नीलू सिंह (नवोदित) पर एक से एक ग्लैमरस गाने फिल्माए गए हैं। फिल्म के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला।