बीबीसी की देख रेख करने वाली बीबीसी ट्रस्ट ने उस योजना को मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत वर्ल्ड सर्विस रेडियो अपने 79 वर्षों के इतिहास में पहली बार विज्ञापन ले सकेगा. इससे पहले सरकार ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से आग्रह किया था कि वो 2013 से 2013 के बीच वाणिज्यिक गतिविधियों के ज़रिए 4.6 मिलियन डॉलर जुटाए.
ट्रस्ट ने कहा है कि एक वर्ष की पायलट योजना के तहत बर्लिन की एफएम फ्रीक्वेंसी पर विज्ञापन लिए जाएंगे. इसके अलावा कुछ भाषाओं की वेबसाइट पर भी विज्ञापन दिए जाने का फैसला किया गया है. वर्ष 2010 में वर्ल्ड सर्विस का सालाना बजट 16 प्रतिशत कम कर दिया गया था. वर्ल्ड सर्विस का बजट पहले विदेश विभाग देती थी लेकिन 2014 से वर्ल्ड सर्विस का बजट ब्रितानी लाइसेंस शुल्क के ज़रिए आएगा. साभार : बीबीसी