इस्लामाबाद। टीवी पर सुबह दिखाए जाने वाले एक कार्यक्रम में कराची के पार्कों में डेटिंग कर रहे जोड़ो को ‘अनैतिक’ कहने के कारण पूरे पाकिस्तान में नाराजगी का शिकार हुई प्रस्तोता के खिलाफ चैनल ने कार्रवाई की है। शमा चैनल ने इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तानी जनता और मीडिया विश्लेषकों की आलोचना झेल रही माया खान के बिना शर्त माफी मांगने में नाकाम रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की।
कई लोगों की हस्ताक्षरित याचिकाओं में चैनल से माया के खिलाफ उनके कार्यक्रम ‘सुबह सवेरा माया खान के साथ’ के लिए कार्रवाई करने को कहा गया था। कई शिकायतों के आधार पर चैनल अध्यक्ष जफर सिद्दिकी ने आज लिखे ईमेल में कहा, ‘‘हमने माया से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था जो उसने नहीं मांगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उससे शुक्रवार को यह करने को कहा था जिससे उसने इंकार कर दिया।’’
सीएनबीसी अफ्रीका और सीएनबीसी पाकिस्तान के संस्थापक सिद्दिकी ने कहा कि माया और उनकी टीम को 30 जनवरी को हटाए जाने संबंधी नोटिस दिया जाएगा और उसी दिन से उनका कार्यक्रम बंद कर दिया जाएगा। माया ने अपने कार्यक्रम के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया था जिसमें उन्होंने जोड़ों को अपनी शादी साबित करने के लिए विवाह का प्रमाणपत्र अथवा ‘निकाहनामा’ दिखाने का कहा था। माया ने एक जोडे से पूछा था, ‘‘क्या आपके माता-पिता जानते हैं कि आप यहां हैं।’’
कार्यक्रम का वीडियो जिसकी वजह से बवाल हुआ :