Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

वीडियो: नगमा को मंच पर ही छेड़ने लगे कांग्रेस उम्‍मीदवार





बिजनौर। बिजनौर में अभिनेत्री नगमा के साथ बरहापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसभा के दौरान के साथ आपत्तिजनक हरकत की। नगमा इससे नाराज हो गईं और मंच छोड़ कर चली गईं। बीजेपी उनके बचाव में आई है।

जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को बरहापुर से कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी ने नगमा को माला पहनाते वक्त उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की। इसपर अभिनेत्री नगमा ने उनका हाथ झटक दिया। हुसैन अंसारी यहीं नहीं रुके और नगमा की आंख और जुल्फों की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। मंच पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी भी मौजूद थे।
 Source: dainikbhaskar.com