आज मुझे मीडिया १५ साल हो गए। इन १५ सालो में काफी उतार चढ़ाव देखे। उसके बाद में ही लोग अब जाके थोड़ी सी पहचान बना पाने में कामयाब हो पाया हु. हो सकता है मै गलत हु मगर दुःख होता है जब सोशल मीडिया पर लोग एक पल में अपना फैसला सुना देते है और लिख देते है। कल एक बन्दे ने मेरी पिक्चर पर कमेंट किया है। ,मै आपसे परेशान हु। आप बहुत ज्यादा सोशल मीडिया में बने रहते है। मुझे ऐसा लगता है तुम पत्रकार नहीं हो। मै फिर सोचने लगा आखिर मै हु क्या। भाई मेरी अकाउंट में क्या अपलोड करू क्या नहीं करू। . किसी से जाके क्यों पूछू। अगर आप दोस्त है आप हक़ से सलाह दे सकते है।
चलिए उनका नाम है सौरभ मिश्रा। . ये लखनऊ से ताल्लुक रखते है आज कल इंडिया टुडे में रिपोर्टिंग मैनेजर है। ये जानकारी मुझे उनके फेसबुक प्रोफाइल से मिली वो काफी लिखते रहे.। फिर मैंने उनको ब्लॉक कर दिया।
अगर कोई इनके बारे में जनता हो तो जानकारी दे। .
एडिटर
सुशील गंगवार
साक्षात्कार डॉट कॉम
चलिए उनका नाम है सौरभ मिश्रा। . ये लखनऊ से ताल्लुक रखते है आज कल इंडिया टुडे में रिपोर्टिंग मैनेजर है। ये जानकारी मुझे उनके फेसबुक प्रोफाइल से मिली वो काफी लिखते रहे.। फिर मैंने उनको ब्लॉक कर दिया।
अगर कोई इनके बारे में जनता हो तो जानकारी दे। .
एडिटर
सुशील गंगवार
साक्षात्कार डॉट कॉम