Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

जूही बनीं 'बिग बॉस




जूही परमार ने ‘बिग बॉस- 5’ जीत लिया है। जूही को इनाम के रूप में एक करोड़ रुपए मिले। 98 दिनों तक अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहने वाली जूही ने  भारतीय नारी की जीत बताया। जूही मूलत: राजस्थान की रहने वाली हैं और टीवी अभिनेता सचिन श्रॉफ की पत्नी हैं।  इनामी राशि के इस्तेमाल पर जूही ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का भरोसा नहीं था। इसलिए अभी कुछ तय नहीं किया है। जूही ने कहा, ‘सबसे पहले मैं घर जाकर आराम से सोऊंगी।