Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

प्रवक्‍ता डॉट कॉम' के 5 वर्ष पूर्ण होने पर

प्रवक्‍ता डॉट कॉम' के 5 वर्ष पूर्ण होने पर 18 अक्‍टूबर 2013 को सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक 'नया मीडिया एवं जन-संवाद' विषयक संगोष्‍ठी आयोजित की गई और इस अवसर पर 14 लेखकों को 'प्रवक्‍ता सम्‍मान' से सम्‍मानित किया गया। इस संगोष्‍ठी में नया मीडिया से जुड़े 300 से अधिक मीडिया‍कर्मियों की उपस्थिति उल्‍लेखनीय रही। सबके सक्रिय सहयोग के लिए हार्दिक धन्‍यवाद। — 
Sanjeev Sinha Facebook wall ..