Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मैं तो आज शोभन सरकार का फैन हो गया



मैं तो आज शोभन सरकार का फैन हो गया ..मन कर रहा हैं आज जा कर उनके चरण छू लू ..जो काम नेता नहीं कर सकते वो आज बाबा जी ने करके दिखा दिया ..आईबीएन 7 के तेजतर्रार आशुतोष मीडिया पर इस सोने के सपने की कहानी को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगा रहे थे ..उन्होंने न्यूज़ 24 के अजीत अंजुम और बीसीए के सचिव एन के सिंह को भी लाइव लिया ..तीनो दिग्गज ..कोई किसी से कम नहीं ..फिर क्या था होने दो दे दनादन ..लगा ही नहीं कि यह लोग नेता नहीं है ..कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं ..सामान्य आदमी का क्या हाल होगा जब मेरे जैसे 22 साल से मीडिया से जुड़ा आदमी माथा पकड़ कर बैठ जाए ..वाह शोभन बाबा जी ..सोना मिले या ना मिले आपने हम मीडिया वालो की तो बैंड ही बजा दी ..

 Sabhar- Sanjay Sharma Facebook wall .